Sunday 18 January 2015

ओबामा यात्रा के दौरान सीमा पर कोई आतंकी हमला नहीं होना चाहिए-पाकिस्तान को चेतावनी-Barack-Obama

 

barak obama

राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे से पहले अमेरिका ने पाकिस्तान को सख्त लहजे में चेतावनी दी है। सूत्रों के मुताबिक अमेरिका ने पाक से कहा है कि इस यात्रा के दौरान सीमा पर कोई आतंकी हमला नहीं होना चाहिए और न ही ऐसी कोशिश होनी चाहिए। अगर ऐसा हुआ तो पाक अंजाम भुगतने को भी तैयार रहे। बराक ओबामा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए भारत पहुंच रहे हैं। इस मौके पर मौजूद होने वाले वह पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे। वे तीन दिवसीय यात्रा के लिए 25 जनवरी को भारत आएंगे। अमेरिकी और भारतीय सुरक्षा एजेंसियां ओबामा दौरे को लेकर पूरा ऐहतियात बरत रही हैं, क्योंकि परेड के दौरान वह दो घंटे से ज्यादा समय तक खुले आसमान के नीचे रहेंगे।Buy-Related-Subject-Book-be

क्यों दी सख्त चेतावनी : अमेरिका ने पाकिस्तान से अपनी गतिविधियां चलाने वाले आतंकवादी संगठनों की पहले की हरकतों को देखते हुए यह चेतावनी दी है। वर्ष 2000 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की भारत यात्रा के दौरान आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में 36 सिखों की हत्या कर दी थी। पाक में अमेरिका दूतावास को भी अलर्ट किया गया है।

अमेरिका आतंक के खिलाफ मुहिम में जुटा : ओबामा दौरे से पहले अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ मुहिम में पीएम नरेंद्र मोदी से की गईअपनी प्रतिबद्धता पूरी करने में मुस्तैदी से जुटा हुआ है। इसमें अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद को निशाने पर लेना, लश्कर-ए-तैयबा, अलकायदा, हक्कानी नेटवर्क और जैश-ए-मोहम्मद को ध्वस्त करना शामिल है। इस सप्ताह अमेरिकी वित्त विभाग ने भारत के सर्वाधिक वांछित माफिया सरगना दाऊद के दो प्रमुख सहयोगियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाया है। दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम की कंपनी मेहरान पेपर मिल को निशाने पर लेना अमेरिका से इस बात का स्पष्ट संकेत है कि डी कंपनी की पाक में कितनी गहरी जुड़े हैं। दाऊद फिर कराची पहुंचा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम फिर कराची पहुंच चुका है। ताजा खुफिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। कुछ महीने पहले दाऊद अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा के पास किसी गुप्त ठिकाने पर रह रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को लग रहा था कि दाऊद के लिए सीमाई इलाका सुरक्षित नहीं है। सीमा के पास पाक सेना की तालिबान से लडमई चल रही है। यह भी माना जा रहा है पिछले कुछ महीनों में अमेरिका ने पाक को दाऊद के खिलाफ कार्रवाई के लिए राजी कर लिया है।

 

keywords-barak-obama,,US , warns ,  Pak ,  terror attack , Obama's India trip , Barack Obama ,Barack-Obama

The Author

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Morbi eu sem ultrices, porttitor mi eu, euismod ante. Maecenas vitae velit dignissim velit rutrum gravida sit amet eget risus. Donec sit amet mollis nisi, nec commodo est.

No comments:

Post a Comment