
देखो वो लड़की मेरी तरफ देख के
मुस्कुरा रही है.
दोस्त: यह तो कुछ भी नहीं, जब मैंने
पहली बार तुम्हारी शकल देखी थी तो 3 दिन
अपनी हंसी नहीं रोक पाया था.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
2. दुकान का मालिक नौकर संता से- ग्राहक
को कभी खाली नहीं जाने देना ! अगर दुकान में
वो चीज़ नहीं है तो दूसरी चीज़ पेश करो !
थोड़ी देर बाद एक ग्राहक- टॉयलेट पेपर देना।
संता: टॉयलेट पेपर तो नहीं है आप
ऐसा करो यह रेगमार ले जाओ।
________________________
3. एक कपल होटल में खाना खाने गया
ब्वॉयफ्रेंड: अच्छा क्या लोगी तुम ?
गर्लफ्रेंड: जो तुम कहो
ब्वॉय़फ्रेंड: वेटर जरा मीनू लाना
गर्लफ्रेंड: मैं भी मीनू खाऊंगी !!!!

keywords-girlfriend jokes in hindi,jokes ,hotel
No comments:
Post a Comment