
दिल्ली की छठी विधानसभा और सूबे की नई सरकार के गठन के लिए राजधानी के करीब 1.33 करोड़ मतदाता शनिवार को अपना निर्णय सुना देंगे। भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी, आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल व चुनाव में कांग्रेस का चेहरा बनाए गए अजय माकन सहित चुनाव मैदान में उतरे कुल 673 प्रत्याशियों के सियासी भविष्य का मतदाता फैसला करेंगे।
दिल्ली की नई सरकार के गठन के लिए हो रहा यह चुनाव अब तक का सर्वाधिक दिलचस्प और रोचक चुनाव है। कांग्रेस व भाजपा के बीच होने वाली पारंपरिक लड़ाई बदल गई है और अरविंद केजरीवाल की अगुआई में आप की भूमिका ज्यादा अहम हो गई है। लेकिन इतना तय है कि यह चुनाव पूरी तरह त्रिकोणात्मक है। सूबे की 70 में से कम से कम 35 सीटें ऐसी हैं जहां कांटे का मुकाबला हो रहा है। भाजपा, कांग्रेस और आप बहुत करीबी लड़ाई में हैं और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि हार-जीत का अंतर बहुत कम रह सकता है।
केजरीवाल, बेदी और माकन की सीटों पर रहेगी नजर

अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली, किरण बेदी के निर्वाचन क्षेत्र कृष्णा नगर और अजय माकन के चुनाव क्षेत्र सदर बाजार पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। सियासी जानकारों का मानना है कि इस चुनाव में यह देखना दिलचस्प होगा कि मतदान का प्रतिशत कितना रहता है। बीते करीब एक साल में सूबे की जनता के सामने यह तीसरा चुनाव है। लोगों ने पहले दिसंबर, 2013 में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले, उसके बाद लोकसभा के लिए और एक बार फिर से उन्हें दिल्ली विधानसभा के गठन के लिए मतदान करना है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि लगातार हो रहे चुनावों के कारण मतदाताओं में लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर उत्साह कम हो सकता है। जाहिर तौर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के सामने मतदाताओं को बूथ तक ले जाने की तगड़ी चुनौती होगी।
मतदान फीसद बढ़ाने के प्रयास
चुनाव आयोग की ओर से मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का अभियान लगातार जारी है। विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी अपनी ओर से पूरा प्रयास किया है कि लोग मतदान करने आएं। इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। वर्ष 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में 57.58 फीसद वोट पड़े थे और कांग्रेस ने 40.31 प्रतिशत मत लेकर 42 सीटें हासिल कीं थीं और पार्टी ने सरकार बनाई, वहीं भाजपा को 36.34 फीसद मत मिले और उसे 23 सीटें मिली थीं। इस प्रकार महज चार फीसद मतों के अंतर से कांग्रेस व भाजपा के बीच 19 सीटों का फासला हो गया। पिछले विधानसभा चुनाव में 65.6 प्रतिशत वोट पड़े। इस चुनाव में भाजपा को 33.94 फीसद, आम आदमी पार्टी को 29.5 फीसद और कांग्रेस को 24.5 फीसद मत मिले थे। इस चुनाव में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल पाया था।
कुल मतदाता-1, 33,09078
पुरुष-73,89,089
महिला-59,19,127
अन्य-862
कुल प्रत्याशी-673
कुल सीटें-70
keywords- delhi election ,Delhi Assembly elections 2015 ,voting , today , BJP , AAP , congress , Kiran Bedi , Kiran Bedi , ajay maken ,
No comments:
Post a Comment