
चीन का यह प्रांत मुस्लिम बहुल है। चीनी सरकार चाहती है कि इमाम इस्लाम का प्रचार-प्रसार न करें। यही कारण है कि उनसे सार्वजनिक रूप से डांस करवाया गया, साथ ही यह शपथ भी दिलवाई गई कि वे अपने बच्चों को यह शिक्षा देंगे कि प्रार्थना करने से आत्मा को दुख पहुंचता है।
प्रतिक्रिया पाक में, छह हिंदुओं की हत्या
चीन की इस हरकत पर पाकिस्तान में जबरदस्त प्रक्रिया हुई। वहां के सिंध प्रांत में भीड़ ने छह हिंदुओं को मौत के घाट उतार दिया। प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद अकरम का कहना है कि चीन में ऐसा होता आया है, लेकिन हम वहां प्रदर्शन नहीं कर सकते।
अकरम के मुताबिक, हमने हिंदुओं की हत्या की है, ताकि दुनिया में संदेश जाए कि हम इस्लाम का विरोध बर्दाश्त नहीं करेंगे।
[साभार: नई दुनिया]
keywords-Muslim Imams Dance ,china ,Killed Hindus ,Sindh ,religious freedoms in China ,eastern Muslim majority district ,street dance ,religion ,children ,Mohammad Akram ,
No comments:
Post a Comment