Wednesday 31 December 2014

पाकिस्तान की ओर से बीएसएफ की 12 पोस्टों पर फायरिंग, भारत ने भी की जवाबी कार्रवाई-violation-by-pakistan-on-loc

नई दिल्ली: पाकिस्तान की ओर से रातभर बीएसएफ की 12 पोस्ट पर फायरिंग और मोर्टार से हमले किए गए। बीएसएफ ने भी हमले का जवाब दिया है। फिलहाल फायरिंग रुकी हुई है। इससे पहले बुधवार शाम की गई फायरिंग का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया था।Buy-Related-Subject-Book-be
इससे पूर्व जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा की गई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया। वहीं, बीएसएफ की ओर बताया गया है कि जवाबी कार्रवाई में चार पाकिस्तानी रेंजरों की मौत हो गई है। उनकी ओर से सफेद झंडा दिखाया गया है ताकि शवों को उठाया जा सके।

पाकिस्तान ने भारत के उप उच्चायुक्त को तलब किया और अपना विरोध दर्ज कराया। सूत्रों ने बताया कि उप उच्चायुक्त जेपी सिंह को यहां विदेश कार्यालय में बुलाया गया और एक कूटनीतिक नोट सौंपा गया और घटना पर विरोध दर्ज कराया गया।

गौरतलब है कि पाकिस्तानी रेंजरों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे सांबा जिले में बीएसएफ के एक गश्ती दल को गोलीबारी के जरिये लेकर निशाना बनाया। भारी गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान मारा गया। बीएसएफ की ओर से जवाबी कार्रवाई में चार पाकिस्तानी रेंजर मारे गए।

बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई ने रेंजरों को सफेद ध्वज लहराने पर मजबूर कर दिया। यह जवाबी कार्रवाई तब की गई जब सीमा सुरक्षा बल से सरकार ने कहा कि वह सीमा पार से बिना किसी उकसावे के होने वाली किसी भी गोलीबारी का माकूल जवाब दे।

keywords-violation-by-pakistan-on-loc,पाकिस्तान फायरिंग, संघर्षविराम का उल्लंघन, बीएसएफ जवान शहीद, Pakistan firing, Pakistan violates ceasefire, jawan killed

The Author

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Morbi eu sem ultrices, porttitor mi eu, euismod ante. Maecenas vitae velit dignissim velit rutrum gravida sit amet eget risus. Donec sit amet mollis nisi, nec commodo est.

No comments:

Post a Comment