Sunday, 28 December 2014

कांग्रेस ने दिया राहुल गांधी को जोर का झटका - Rahul Gandhi News

लगातर पराजय के बाद कांग्रेस में आत्म मंथन का दौर जारी है और पार्टी कई तरह के फॉर्मूले पर विचार कर रही है लेकिन उपाध्यक्ष राहुल गांधी की योजनाओं को दरकिनार कर दिया गया है.
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक कांग्रेस आलाकमान राहुल गांधी की बहुचर्चित पारदर्शी योजना को बट्टे खाते लगाने जा रही है. इसके तहत पार्टी के संगठनात्मक चुनाव बैलट के जरिये कराने की बात थी. राहुल की योजना थी कि हर पद के चुनाव पर वोटिंग कराई जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे. लेकिन पार्टी ने इसे अब खारिज कर दिया है और अधिकतम सहमति की बात कही है.

कहा जा रहा है कि पार्टी इस समय संकट से गुजर रही है और बैलट की बात उठाने से आपस में कटुता और बढ़ेगी. इसकी बजाय मिलजुल कर सहमति बनाई जाए. इससे सदस्यों में एकता बनी रहेगी. इस विचार के बाद अब राहुल गांधी द्वारा नियुक्त प्रदेश अध्यक्षों पर गाज गिर सकती है. इनमें हरियाणा के अध्यक्ष अशोक तंवर, मध्य प्रदेश के अरुण यादव, राजस्थान के सचिन पायलट भी हैं जिन पर तलवार चल सकती है.

पार्टी के एक बड़े नेता ने अखबार को बताया कि पार्टी चाहती है कि आपसी समझौते और सहमति से संगठनात्मक चुनाव कराए जाएं. इससे पार्टी के सभी वर्गों के लोगों को संतुलित ढंग से जगह मिल पाएगी. पार्टी की कोशिश है वास्तविक सहमति.

यह कहा जा रहा है कि युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनावों में पैसे का खूब इस्तेमाल हुआ है. इससे आपसी गुटबाजी बढ़ी है और नेताओं में मतभेद दिख रहे हैं. ऐसा आगे भी करते रहने से पार्टी कमज़ोर होगी.

यह भी तय हुआ है कि पार्टी के पदाधिकारियों का कार्यकाल वर्तमान के पांच साल से घटाकर तीन साल कर दिया जाए.congresh-vice-president-rahul-gandhi-hd-wallpaper
Rahul Gandhi News in Hindi

The Author

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Morbi eu sem ultrices, porttitor mi eu, euismod ante. Maecenas vitae velit dignissim velit rutrum gravida sit amet eget risus. Donec sit amet mollis nisi, nec commodo est.

No comments:

Post a Comment