
दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा को 36 सीटें मिलने की संभावना है जो 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पूर्ण बहुमत है। द वीक-आईएमआरबी की तरफ से जारी ओपिनियन पोल में आम आदमी पार्टी को 29 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। वोट फीसदी को लेकर दोनों विपक्षी पार्टियों में कड़ी टक्कर बताई गई है और दोनों के बीच केवल 1.56 फीसदी मतों का अंतर है। सात फरवरी को होने वाले चुनावों से करीब दो हफ्ते पहले कराए गए सर्वेक्षण के मुताबिक भाजपा 39 फीसदी मतदाताओं की पसंद है। इसने कहा कि कांग्रेस फिर हाशिए पर जाने वाली है और उसे केवल चार सीटें हासिल होंगी, जबकि दिसम्बर 2013 में हुए चुनावों में उसे आठ सीटें मिली थीं । तब भाजपा और आप ने क्रमश: 32 और 28 सीटों पर जीत दर्ज की थी। आप के अरविंद केजरीवाल और भाजपा के मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी के बीच मुख्यमंत्री पद की सीट के लिए कड़ी टक्कर है। केजरीवाल जहां इस पद के लिए 40 फीसदी मतदाताओं की पसंद हैं वहीं बेदी 39 फीसदी मतदाताओं की। सर्वेक्षण में आप नेता अरविंद केजरीवाल, बेदी और मनीष सिसोदिया को उनके विधानसभा क्षेत्र क्रमश: नई दिल्ली, कृष्णा नगर और पटपड़गंज में स्पष्ट बढ़त दी गई है। सर्वेक्षण में बताया गया है कि कांग्रेस की तरफ से चुनावों का जिम्मा संभाल रहे अजय माकन सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और आप दोनों से पीछे चल रहे हैं और केवल 11 फीसदी मतदाताओं की पसंद हैं।
keywords-BJPT,wo-thirds majority,Delhi election,दिल्ली चुनाव,बीजेपी,अमित शाह,Delhi Assembly Election 2015
No comments:
Post a Comment