
नई दिल्ली। काले हिरण के शिकार मामले में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की सजा पर राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट फैसला सुना सकता है। जस्टिस एसजे मुखोपाध्याय और एके गोयल की पीठ ने सजा पर रोक लगाए जाने के खिलाफ राजस्थान सरकार की अपील पर पिछले साल 5 नवंबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था।Buy Movie DVD of Salman
काले हिरण के शिकार के मामले में राजस्थान की एक ट्रायल कोर्ट ने 2006 में सलमान को दोषी ठहराते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी। ट्रायल कोर्ट के फैसले को सलमान खान ने हाई कोर्ट में चुनौती देते हुए दलील दी थी कि इसकी वजह से उन्हें ब्रिटेन का वीजा नहीं मिल पा रहा है।
12 नवंबर, 2013 को राजस्थान हाई कोर्ट ने सलमान की सजा पर रोक लगाते हुए उनके विदेश जाने का रास्ता साफ कर दिया था। हाई कोर्ट के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए राज्य सरकार ने शीर्ष अदालत में चुनौती दी थी। दो चिंकारा के शिकार के मामले में सलमान को एक साल जबकि काला हिरण मामले में पांच साल की सजा हुई है।
keywords-Supreme Court , Salman Khan ,Salman Black Buck Case , Rajasthan High Court ,Rajasthan Government ,black-buck-hunting-case
No comments:
Post a Comment