

पाक फायरिंग का भारत की ओर से भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया। इस फायरिंग में अब तक जान माल के किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। पिछले कुछ दिनों से लगातार पाक की तरफ से सीमा पर उकसावे की कार्रवाई हो रही है।
इससे पहले रविवार को भी पाकिस्तान ने बीएसएफ की 15 पोस्टों को निशाना बनाया जिसमें एक बीएसएफ का जवाब बुरी तरह घायल हो गया, जिसने बाद में चोटों की वजह से दम तोड़ दिया।
krywords-ceasefire-violation-by-pakistan,पाकिस्तान, युद्धविराम उल्लंघन, सीमा पर फायरिंग, बीएसएफ पोस्टों पर फायरिंग, Pakistan, ceasefire violation, firing on BSF post, Firing on LOC
No comments:
Post a Comment