संता अपने 12वीं मंजिल वाले अपार्टमेंट
की बालकनी में खड़ा नीचे देख
रहा होता है।
,
अचानक एक आदमी उसे हाथ हिला के नीचे
आने
का इशारा करता है।
,
संता को समझ ना आया फिर उसने
सोचा की कोई
जान पहचान वाला
होगा।
,
संता लिफ्ट से नीचे पहुंचा और आदमी को जाकर
बोला, 'हां भाई बोलो,
क्या बात है?'
,
,
नीचे खड़ा आदमी जो की एक भिखारी था रोते
हुए
बोला, 'भगवान के
नाम पे कुछ दे दो बाबा।'
,
ये सुन संता को बड़ा गुस्सा आया, उसने
भिखारी को बोला, 'मेरे साथ
ऊपर आ जाओ।'
,
संता जानबूझ कर भिखारी को लिफ्ट की बजाये
सीढि़यों से उसे ऊपर
ले जाता है और घर पहुंच कर संता बड़े प्यार से
उस
आदमी से कहता
है, 'बाबा माफ करो छुट्टा नहीं है कल आना।'
keywords-santa jokes in hindi,jokes,hindi jokes,funny jokes,
No comments:
Post a Comment