

अरविंद केजरीवाल ने खुद पर प्रकाशित विज्ञापन को अग्रवाल समाज का अपमान बता कर भाजपा के मूल वोट आधार पर हमला बोल दिया है. आम तौर पर राजनीतिक हलकों में यह धारणा है कि व्यापारी तबके का झुकाव भाजपा की तरफ अधिक होता है. अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से कहा है कि भाजपा ने इस विज्ञापन के माध्यम से पूरे अग्रवाल समाज को उपद्रवी बता दिया है. उन्होंने कहा कि अन्ना जी कहा करते थे कि निजी अपमान सह लो, इसलिए जब मुझ पर और मेरे बच्चों पर निशाना बना कर विज्ञापन निकलवाये तो मैं चुप रहा. लेकिन भाजपा ने अपने नये इश्तेहार में हद कर दी है. इस विज्ञापन में भाजपा ने पूरे अग्रवाल समाज को उपद्रवी बता दिया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा ने इस विज्ञापन के माध्यम से मुङो उपद्रवी गोत्र का बताया है. उन्होंने कहा कि भाजपा इसके लिए पूरे अग्रवाल समाज से माफी मांगे. आप प्रमुख ने कहा कि दिल्ली के लोग गाली-गलौज की राजनीति पसंद नहीं करते हैं और इसका जवाब जनता चुनाव के दिन देगी.
भाजपा ने अपने विज्ञापन में कहा है कि सीएम धरने पर बैठे, जोश में होश खोये, खुद को अराजक बताया और कहा कि अगर मेरी बात नहीं मानोगे तो मैं गणतंत्र दिवस के दिन उपद्रव करूंगा. फिर गणतंत्र दिवस पर वीआइपी पास की आस लगायी. पास नहीं मिला तो खिन्नता नहीं छिपा सके. भैया, तय तो कर लो वीआइपी हो या आम आदमी के वेश में खास आदमी.
भाजपा नेता नलिन कोहली ने अरविंद केजरीवाल के नये आरोप पर कहा है कि उन्हें खुद को छोड़ सब से एतराज है. संवैधानिक संस्थाओं, मीडिया सभी से. उन्हें अपने कारनामे पर नियंत्रण करना चाहिए व चिंतन करना चाहिए.
keyword-kejriwal,aap,bjp,Arvind-Kejriwal-Controversy
No comments:
Post a Comment