
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रहलाद केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। वह 27 मार्च को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित अखिल भारतीय राशन दुकान एवं केरोसिन विक्रेता संघ के धरना-प्रदर्शन और आंदोलन का हिस्सा होंगे। प्रहलाद, संघ के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और गुजरात शाखा के प्रमुख हैं।
इस बारे में पूछे जाने पर बेंगलुरु से प्रहलाद ने कहा, 'मैं आदोलन या धरना-प्रदर्शन के बारे में कोई बात नहीं करूंगा। इस बारे में आप हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष काका (पुष्पराज) देशमुख से पूछें।' वह 10 फरवरी से पहले अहमदाबाद आ जाएंगे, जहां उन्हें संघ के राज्यव्यापी आंदोलन की अगुवाई करनी है।
इस बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष देशमुख ने कहा, 'प्रहलाद हमारे वरिष्ठ नेता हैं। वर्षो से संघ के लिए संघर्षरत हैं। वह गुजरात सरकार के खिलाफ कोर्ट भी जा चुके हैं।' संघ के पदाधिकारियों के अनुसार, 'जब मोदी गुजरात के सीएम थे तो उन्होंने हमारी मांगों को पूरा करने में कोई रुचि नहीं दिखाई। इस बार भी वह हमें दिल्ली जाने से रोक सकते हैं।' संघ की मांग है कि राशन दुकान कर्मियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। साथ ही राशन दुकानों की बिजली बिल सरकार अदा करे। उसकी यह भी मांग है कि एलपीजी सिलेंडरों का वितरण राशन दुकानों से ही किया जाए।
courtesy-midday
keywords-narendra modi ,bjp ,pm india , protest against nda government , gujarat ,prahlad modi,ahemdabad,Central-Government
Web title-Modis-Brother-To-Protest-Against-Central-Government
No comments:
Post a Comment