
सूरत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंद गले वाले विवादास्पद सूट को कल यहां शुरु हो रही तीन दिवसीय नीलामी में नीलाम करने के लिए रखा जाएगा. यह सूट मोदी ने पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की यात्रा के दौरान पहना था जिस पर सफेद धारियों में उनका नाम जडा था.
राजनीतिक तूफान खडा कर देने वाले इस सूट की नीलामी उन 455 चीजों के साथ की जाएगी जो मोदी को प्रधानमंत्री के रुप में उनके लगभग नौ महीने के कार्यकाल के दौरान उन्हें उपहार में मिली हैं. इनसे होने वाली आय प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी ‘स्वच्छ गंगा मिशन’ में इस्तेमाल की जाएगी.

सूरत के निगामायुक्त मिलिंद तोरावणो ने आज बताया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सूट, जो उन्होंने पिछले महीने राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मुलाकात के दौरान पहना था, की उन 455 अन्य चीजों के साथ तीन दिन चलने वाले आयोजन में नीलामी की जाएगी जो उन्हें प्रधानमंत्री के रुप में अपने कार्यकाल के दौरान उपहार में मिली है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री से संबंधित चीजें राष्ट्रीय खजाना है और नीलामी से मिलने वाला धन स्वच्छ गंगा मिशन में इस्तेमाल किया जाएगा.’’
तोरवणो ने कहा कि नीलामी कार्यक्रम सूरत में सिटी-लाइट्स रोड स्थित साइंस कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा क्योंकि प्रधानमंत्री कार्यालय ने नीलामी आयोजन यहां करने का फैसला किया था.
keywords-नरेंद्र मोदी ,नीलाम,विवादास्पद सूट ,Narendra Modi,closeout ,controversial suit
No comments:
Post a Comment