Friday, 6 February 2015

भाजपा के विज्ञापन अभियान पर आम आदमी पार्टी का हमला-War-of-Words-Between-AAP-BJP-Over-Advertisements

BJP-LOGO

आम आदमी पार्टी ने नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए आज विभिन्न समाचारपत्रों में पहले पन्ने पर छपे विज्ञापन को लेकर भाजपा की कड़ी आलोचना की और कहा कि इस प्रकार का विज्ञापन आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

आप नेता आशुतोष ने यहां संवाददताओं से कहा,"आज दिल्लीवासियों ने देखा है कि भाजपा ने पहले पन्ने पर विज्ञापन दिया है। मेरी राय में यह स्पष्ट तौर पर निर्वाचन आयोग के निर्देशों और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।"

उन्होंने कहा,"मेरा सवाल यह है कि यदि प्रचार प्रक्रिया समाप्त होने के बाद टेलीविजन पर इस प्रकार के विज्ञापनों की अनुमति नहीं है तो उन्हें समाचारपत्रों में क्यों अनुमति दी गयी। कानून बदलना चाहिए। यदि बड़े समाचारपत्र इस प्रकार के विज्ञापन जारी करते हैं तो निश्चित रूप से लोगों के दिमाग पर इसका असर पड़ेगा।"Buy-Related-Subject-Book-be

आशुतोष ने टिवटर पर यह मुददा उठाते हुए सवाल किया कि ऐसे विज्ञापनों के लिए भाजपा के पास धन कहां से आया।

उन्होंने कहा,"हर समाचारपत्र में पहले पन्ने पर विज्ञापन देने के लिए भाजपा के पास पैसा कहां से आया। ये विज्ञापन सबसे ज्यादा महंगे होते हैं।"

उन्होंने एक अन्य टवीट में लिखा,"दिल्ली में हर समाचारपत्र में भाजपा का पहले पन्ने पर विज्ञापन छपा है। धन कहां से आया आप की लड़ाई धन बल के खिलाफ है।"

इन आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिंहा ने कहा,"आप का यह दावा किया कि विज्ञापन चुनाव संहिता का उल्लंघन है, तो मैं समझता हूं कि यह उनका अज्ञान है। या तो उन्हें कानूनों की जानकारी नहीं है या आदर्श आचार संहिता की या फिर वे खबरों में बने रहने के लिए इस प्रकार के बयान दे रहे हैं।"

उन्होंने कहा,"विज्ञापन भाजपा के सकारात्मक एजेंडे के बारे में बात करता है जिसके बारे में पार्टी जनता को बताना चाहती है। इसमें किसी प्रकार का उल्लंघन नहीं है। इस प्रकार के विज्ञापन मतदान के दिन तक दिए जा सकते हैं।"

 

keywords-Advertisements,aap,bjp,delhi,War-of-Words,

The Author

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Morbi eu sem ultrices, porttitor mi eu, euismod ante. Maecenas vitae velit dignissim velit rutrum gravida sit amet eget risus. Donec sit amet mollis nisi, nec commodo est.

No comments:

Post a Comment