

अखिल के परिजनों ने बताया कि कुछ समय पहले गुजरात पुलिस ने अखिल से पूछताछ की थी और वो उसे अपने साथ गुजरात भी लेकर गई थी। परिजनों ने बताया कि अखिल ने आसाराम और नारायण साई के ख़िलाफ़ गवाही भी दी थी।
फिलहाल हत्यारों का सुराग नहीं लग पाया है और पुलिस की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि वो कई पहलुओं को ध्यान में रख कर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी आसाराम मामले में गवाही देने वाले एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इनकी पहचान आसाराम के निजी फिजीशियन (डॉक्टर) अमृत भाई के रूप में हुई थी। बताया जा रहा है कि इन्होंने भी आसाराम के खिलाफ गवाही दी थी। इस मामले में गौर करने की बात यह भी है कि जोधपुर की कोर्ट में जिस जज की कोर्ट में यह मामला चल रहा है कि उन्हें भी कई बार धमकाया जा चुका है। तमाम चिट्ठियां उन्हें ऐसी ही भेजी गई हैं।
keywords-आसाराम, गवाह की हत्या, आसाराम बापू, रेप का आरोप, बलात्कार, Asaram, murder of witness, Asaram Bapu, rape case, Akhil Gupta, अखिल गुप्ता
No comments:
Post a Comment