
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और प्रेस काउंसिल के पूर्व चेयरमैन जस्टिस काटजू ने दिल्ली में सीएम पद की भाजपा उम्मीदवार किरण बेदी से अधिक सुंदर आप छोड़ हाल ही में भाजपा में आईं शाजिया इल्मी को बताते हुए कहा कि यदि भाजपा शाजिया को सीएम उम्मीदवार बनाती तो दिल्ली में उसकी सररकार बन जाती।

उन्होंने कहा कि आम तौर पर मैं किसी भी राजनीतिज्ञ को सही नहीं मानता लेकिन यदि शाजिया को मैं वोट जरूर देता। हल्के-फुल्के अंदाज में की गई काटजू की इस टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी खूब खिंचाई हो रही है।
उन्होंने आगे लिखा है, 'लोग खूबसूरत चेहरों को वोट करते हैं। क्रोएशिया में भी ऐसा ही होता है। यहां तक कि मुझ जैसा शख्स भी जो सामान्यत वोट नहीं डालता (क्योंकि मुझे तकरीबन हर भारतीय नेता दुर्जन नजर आता है) वह भी शाजिया को वोट दे देता।'
इन टिप्पणियों पर कुछ लोगों द्वारा आपत्ति जताने पर काटजू लिखा, 'कुछ लोगों ने मेरी पिछली पोस्ट पर आपत्ति जाहिर की है। उन्हें मैं अपना सेंस ऑफ ह्यूमर सुधारने की सलाह दूंगा। यह पोस्ट हल्के-फुल्के अंदाज में शेयर की गई थी, उसे इसी तरह लिया जाए।'
काटजू ने इससे पहले बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कटरीना कैफ को देश का राष्ट्रपति बनाने की सलाह दे डाली थी। उन्होंने तब कहा था कि क्रोएशिया में भी एक सुंदर महिला को राष्ट्रपति बनाया गया है।
keywords-delhi assembly election ,markandey katju , kiran bedi , shajiya ilmi ,katju,katju-Praises-Shajiya
No comments:
Post a Comment