
नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन, धर्मगुरु श्री श्री रविशंकर और योग गुरु बाबा रामदेव को पद्म विभूषण से नवाजा जाएगा। इन पुरस्कारों की आधिकारिक घोषणा 25 जनवरी को की जाएगी।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इनके अलावा बॉलीवुड स्टार दिलीप कुमार और पूर्व नौकरशाहों में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एन. गोपालास्वामी, केएस वाजपेयी, पीवी राजारमन, कृषि अर्थशास्त्री अशोक गुलाटी और वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे को पद्म भूषण एवं बैडमिंटन खिलाड़ी पीपी सिंधू, हॉकी टीम के कप्तान सरदारा सिंह और पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा को पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा।
पद्म पुरस्कारों की 148 लोगों की सूची में साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत का नाम भी शामिल है।
keywords-Padma Awards , Padma Vibhushan , Padma Bhushan , Padma Shri Awards , Republic Day ,Baba Ramdev ,Sri Sri Ravi Shankar ,L K Advani , Amitabh Bachchan ,
Web Title-Padma Vibhushan Awards
No comments:
Post a Comment